500 liters of fake milk factory from 1 liter chemical busted in UP
बुलंदशहर (यूपी) में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नकली दूध बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 3 लोगों को पकड़ा है। आरोपियों ने बताया है कि वे 1 लीटर केमिकल से 500 लीटर नकली दूध बनाते थे। अधिकारियों के मुताबिक, मौके से बरामद हुए सामानों व केमिकल से करीब 3 लाख लीटर नकली दूध बन सकता है।
Post a Comment