Massive protest begins in Bangladesh against violence against Hindu community
नोएडा - श्री सनातन धर्म रक्षा समिति द्वारा नोएडा के सेक्टर -49 बरौला स्थित हनुमान मंदिर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें सनातन धर्म रक्षा समिति के अध्यक्ष महंत आदित्यकृष्ण गिरी ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के प्रति लगातार हो रही हिंसा के विरोध में एक विशाल विरोध प्रदर्शन आगामी आठ दिसंबर को इस्कॉन मंदिर नोएडा के समीप नोएडा हाट, सेक्टर-33, नोएडा में सर्व समाज द्वारा विशाल विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें हिन्दू समाज के तमाम संगठन अपनी सहीभागिता करेंगे।
आपको बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट की घटना के बाद से हिन्दुओ तथा अन्य अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा लगातार अमानवीय अत्याचार, हत्या, बलात्कार और आगजनी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। मन्दिरों पर हमला, पुजारियों की गिरफ्तारी, हत्या और धार्मिक आधार पर अत्याचार के बाद भी बांग्लादेश की सरकार और एजेंसियां लगाम लगाने के स्थान पर मूकदर्शक बनी हुई हैं। धार्मिक आधार पर अनेक सरकारी अधिकारियों, प्राध्यापकों आदि पर इस्तीफा देने का दबाव भी बनाया जा रहा है।
प्रेस वार्ता के दौरान श्री सनातन धर्म रक्षा समिति के अध्यक्ष महंत आदित्यकृष्ण गिरी ने बताया कि विवशतावश बांग्लादेशी हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों द्वारा लोकतांत्रिक रूप से अपनी आवाज उठाने का प्रयास किया गया जिसके बादबांग्लादेश में हिन्दुओं के दमन का नया दौर उभरता दिख रहा है। ऐसे ही शांतिपूर्ण प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे सन्त चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी घोर अन्यायपूर्ण है। बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर हो रहे इस अत्याचार और दमन के विरोध में श्री सनातन धर्म रक्षा समिति गौतमबुद्ध नगर के तत्वाधान में आगामी 08 दिसंबर दिन रविवार को इस्कॉन मंदिर नोएडा के समीप नोएडा हाट, सेक्टर-33, नोएडा में सर्व समाज द्वारा विशाल विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रदर्शन में गौतमबुद्ध नगर का समस्त हिंदू समाज, संत महात्मा लोग उपस्थित रहेंगे तथा जन सामान्य सम्मिलित हो कर सन्त चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई और हिन्दू हितों की रक्षा करने हेतु विशाल प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से अपनी आवाज उठाने वाले हैं। प्रदर्शन का नेतृत्व महंत आदित्यकृष्ण गिरी अध्यक्ष श्री सनातन धर्म रक्षा समिति करेंगे।
Post a Comment